नीट (NEET) परीक्षा का रिजल्ट हाल ही में जारी हुआ है लेकिन इसमें कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिस पर आप सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने इन सब के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।
सैकड़ो अभ्यर्थियों के 100% नंबर
नीट की परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद देश भर में नीट की तैयारी करने वाले छात्र और उनके परिवार के लोग काफी नाराज होते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें एक बड़ी धांधली हुई है। परीक्षा रिजल्ट को देखने के बाद नीट की तैयारी करने वाले छात्र काफी नाराज है उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच करने की मांग भी की है। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस पर कहा है कि किसी भी तरीके की धांधली नहीं हुई है परीक्षा निष्पक्ष तरीके से कराई गई है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सामने आए। उन्होंने कहा की डॉक्टरों की पढ़ाई के लिए नीट की परीक्षा होती है। जिसके लिए छात्र दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन जब इसमें बड़ी धांधली हो जाती है तो वह छात्र निराश हो जाते हैं जो दिन-रात मेहनत करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसा कैसे संभव हो सकता है कि सैकड़ो बच्चों के 100% नंबर आए। ऐसा भी देखा गया है कि एक ही स्कूल के कई बच्चों के 100% नंबर आए हैं। इस पर तो जरूर सवाल खड़े होने चाहिए।
परीक्षा के नाम पर बीजेपी कर रही खिलवाड़
अखिलेश यादव ने कहा कि हाल ही में आपने देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी परीक्षाएं हुई है सभी परीक्षाएं पूरी तरीके से आउट हुई है। इन्हीं के लोग पेपर को आउट करते हैं और जो छात्र परीक्षा की तैयारी कर कर परीक्षा केंद्र पर पहुंचते हैं। मेहनत से पेपर को देते हैं लेकिन बाद में जाकर पता चलता है कि वह पेपर आउट हो गया है। सभी परीक्षाओं में एक ही जैसे घपले सामने आते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब तो युवा पूरी तरीके से हताश होने लगा है। उसे मालूम है कि जिस परीक्षा की वह तैयारी करेगा वह परीक्षा या तो रद्द हो जाएगी या फिर उसका पेपर आउट हो जाएगा। वही अखिलेश ने माननीय न्यायालय से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता के साथ लिया जाए जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।