Home राजनीति Political: अफजाल अंसारी बोले- पीएम मोदी का जादू हो गया खत्म, योगी...

Political: अफजाल अंसारी बोले- पीएम मोदी का जादू हो गया खत्म, योगी के वजह से जीते 30 सीटें

0
Afzal Ansari Spoke | Janlok Times

गाजीपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज कराने वाले अफजाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सीएम योगी लोकसभा चुनाव में मेहनत नहीं करते तो उन्हें यूपी में 30 सीट भी नहीं आती।

अफजाल अंसारी ने की सीएम योगी की तारीफ

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने दोबारा से अफजाल अंसारी को टिकट देने का काम किया तो वहीं अफजाल अंसारी इस लोकसभा सीट से फिर से जीतकर आए। जीत करने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि लोग कह रहे थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल रहा है लेकिन असल में उनका जादू खत्म हो चुका है। अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में मेहनत नहीं करते तो 30 सीटें भी जीतना बहुत मुश्किल होता। सीएम योगी ने बीजेपी को अच्छे से संभाल लिया था।

पीएम मोदी अपने पड़ोस की तीनों सीटें हारे

अफजाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़े लेकिन अपने पड़ोस की तीन लोकसभा सीटों पर उनके प्रत्याशी बहुत बुरी तरीके से हार गए। जिसमें चंदौली, गाजीपुर और मछली शहर शामिल है। अगर योगी की मजबूती से चुनाव नहीं लड़ते तो मुझे लगता है मोदी जी हार जाते। बताते चलें लोकसभा 2024 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सीटे समाजवादी पार्टी को मिली है। यहां सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के खाते में 33 लोकसभा सीटें आई हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते में 6 सीटें आई हैं। रालोद के खाते में दो सीटें। अपना दल और आजाद समाज पार्टी को एक-एक सीट मिली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version