Home राजनीति Political: अजित पवार ने गृहमंत्री से की मुलाकात, 80 से 90 सीटों...

Political: अजित पवार ने गृहमंत्री से की मुलाकात, 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है एनसीपी

0
Ajit Pawar meet Amit Shah

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अजित पवार ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा की।

80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है एनसीपी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है लेकिन उससे पहले सियासी हलचल तेज होती हुई दिखाई दे रही है। यहां एनसीपी, बीजेपी, शिवसेना के साथ मिलकर सरकार चल रही है। अब इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर बुधवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अजित पवार ने महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को लेकर 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है। वहीं उन्होंने कहा है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जल्द से जल्द सीट का बंटवारा हो जाए।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी की मुलाकात

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में मौजूद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और चुनाव को लेकर चर्चा की। बताते चले कि महाराष्ट्र में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी 170 से लेकर 180 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रही है।तो इसी के साथ-साथ शिवसेना के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी प्रदेश में 100 सीटों से कम पर चुनाव लड़ना नहीं चाहती है। वही इस मामले में कांग्रेस पार्टी का भी बयान आया है। पार्टी के एक नेता ने कहा है कि बीजेपी क्या चीज है यह एकनाथ शिंदे और अजित पवार को समझ में नहीं आ रहा है। लेकिन महाराष्ट्र की जनता गद्दारों का कभी भी साथ नहीं देती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version