समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ा और यहां पर भाजपा के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को हराकर सांसद बनने का काम किया। लेकिन अब वह अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देने जा रहे हैं।
अखिलेश यादव आज विधानसभा सीट से दे सकते हैं इस्तीफा
उत्तर प्रदेश में 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था और इस सीट से जीत कर आए थे। लेकिन फिर भी अपनी उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने में नाकामयाब रहे। अखिलेश ने 2024 की विधानसभा चुनाव में कन्नौज लोक सभा सीट से चुनाव लड़ा और यहां पर सुब्रत पाठक को हराने का काम किया। अब अखिलेश करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने जा रहे हैं। अखिलेश ने मन बना लिया है कि देश की संसद में बैठकर जनता के मुद्दों को उठाने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में अबकी बार बम्पर जीत हासिल की है और उनके 37 प्रत्याशी जीतकर आए जो की अब संसद में उनके साथ बैठकर सत्ता में मौजूद मोदी सरकार का सामना करेंगे।
शिवपाल यादव को बनाया जाएगा नेता प्रतिपक्ष
उत्तर प्रदेश की विधानसभा में बैठकर अखिलेश यादव योगी सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम करते रहे हैं। लेकिन अब अखिलेश विधानसभा में मुख्यमंत्री के सामने सामना नहीं करेंगे। क्योंकि वह विधानसभा सीट से इस्तीफा देने जा रहे हैं। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने का मामला सामने आया है। जिसमें नेता प्रतिपक्ष का किरदार उनके चाचा और समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव निभाते हुए दिखाई देंगे। अखिलेश यादव के द्वारा बुलाई गई बैठक में विधायक दल का सबसे वरिष्ठतम नेता शिवपाल यादव को चुना गया है। जो की उत्तर प्रदेश में मौजूद योगी सरकार का डटकर सामना कर सकते हैं। शिवपाल यादव वर्तमान में जसवंत नगर विधानसभा सीट से विधायक है।