उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने जा रहे हैं। उन्होंने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है और बताया है कि वह जल्द ही इस विधानसभा सीट से इस्तीफा दे देंगे।
कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश ने जीत की दर्ज
लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश से अखिलेश ने 37 सीटे तो वहीं राहुल गांधी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज कराई है। जिनमें से एक कन्नौज लोकसभा सीटे जहां से अखिलेश यादव चुनावी मैदान में उतरे थे। यहां उन्होंने जीत दर्ज कराते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी सुब्रत पाठक को हराने का काम किया। अखिलेश यादव लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। इसी के साथ-साथ करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने अबकी बार फैसला लिया है कि विधानसभा सीट को वह छोड़कर देश की जनता के मुद्दे संसद में उठाने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जल्द ही करहल विधानसभा सीट को छोड़ देंगे।
अखिलेश बोले देर आए दुरुस्त आए
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा पहुंचे थे यहां पर उन्होंने सैफई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सवालों का जवाब दिया। मीडिया ने अखिलेश से पूछा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कई पदों पर सरकारी भर्तियां निकलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिस पर अखिलेश ने कहा है कि यह तो बहुत अच्छा है। मुझे पता है की चुनी हुई सरकार जल्द ही अग्निवीर योजना को भी खत्म करने का काम करेगी। मीडिया ने अखिलेश से कहा कि चुनाव के दौरान हिंदू मुस्लिम बहुत किया गया। जिस पर अखिलेश ने कहा कि अब इन्हें पता चल गया है हिंदू मुस्लिम करने की क्या फायदे निकले। आगे मणिपुर को लेकर कहा कि रक्षा करनी चाहिए वहां के लोगों की बातों को सुनना चाहिए उनकी मदद करना चाहिए।