जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता केसी त्यागी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन उन्होंने इस बात पर यह नहीं बताया है कि किसकी तरफ से यह ऑफर दिया गया है।
इंडिया गठबंधन दे रहा पीएम बनने का ऑफर
बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) अपनी सरकार चल रही है। इसी के साथ-साथ लोकसभा का चुनाव भी बीजेपी और जेडीयू ने साथ में मिलकर लड़ा है। यहां नीतीश कुमार के खाते में 12 लोकसभा सीटें आई हैं। वहीं जेडीयू के नेता की केसी त्यागी ने एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कहा है कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से ऑफर दिया जा रहा है और कहा जा रहा है कि वह इंडिया गठबंधन में आ जाएं तो उनको प्रधानमंत्री बना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव जिन्होंने नीतीश को इंडी गठबंधन का संयोजक बनाने से इन्कार कर दिया था, जबकि नीतीश इसके जन्मदाता थे। हालांकि उन्होंने नाम बताने से इन्कार कर दिया। आगे कहा कि नीतीश कुमार के वजह से ही कांग्रेस पार्टी के साथ में आम आदमी, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, साथ में आई थी।
कांग्रेस की तरफ से आया बयान
जेडीयू के नेता केसी त्यागी के द्वारा इंडिया गठबंधन की तरफ से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाए जाने का ऑफर को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि उनका मन इंडिया गठबंधन में आने का हो रहा है।ऐसी राजनीति हमें नहीं चाहिए। हमारे पास और भी नेता हैं और अगर उनका मानना है तो उन्हें इंडिया गठबंधन में आना चाहिए। देशहित की बात करनी चाहिए। बताते चलें कि इस वक्त अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बन रहे हैं तो नेताओं का इसमें सबसे बड़ा हाथ है जिसमें एक चंद्रबाबू नायडू है जिन्होंने 16 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कराई है। तो वही दूसरे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है जिन्होंने लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है।