Home राजनीति Political: वक़्फ़ बिल को लेकर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, बोलीं-...

Political: वक़्फ़ बिल को लेकर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, बोलीं- सरकार निभाये राष्ट्रधर्म

0
Political

Political: वक़्फ़ बिल को लेकर संसद में जमकर विरोध होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां विपक्षी पार्टियां इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। तो वहीं मायावती ने भी सरकार को नसीहत दी है कि वह अपना राष्ट्रधर्म निभाए।

मंदिर-मस्जिद धर्म-जाति को लेकर बहुत हुई राजनीति

वक़्फ़ बिल को केंद्र सरकार संसद में पास करना चाहती है लेकिन इसके विरोध में विपक्षी पार्टियां खुलकर सामने आ गई है। वक़्फ़ बिल को लेकर जमकर हंगामा होता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां सपा कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियाँ सरकार को घेरने का काम कर रही है। तो वहीं अब बीएसपी प्रमुख मायावती भी सामने आ गई है। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि मंदिर-मस्जिद धर्म-जाति को लेकर बहुत राजनीति हो चुकी है। देखा गया है कि सरकार जबरदस्ती की दखलंदाजी तथा मंदिर व मठ जैसे धार्मिक मामलों में अति-दिलचस्पी ले रही है। सरकार संविधान के खिलाफ जा रही है। ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि वह अपना राष्ट्रधर्म निभाएं ना की जनता को परेशान करने का काम करें।

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ उठाई जाए आवाज

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि चुनाव के वक्त आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने खूब फायदा उठाने का काम किया है और उनको इसका फायदा भी मिलता हुआ दिखाई दिया है। अब वक्त आ गया है कि बढ़ती गरीबी, बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ सभी को सामने आना चाहिए और अपनी सच्ची देशभक्ति दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने का काम नहीं कर पा रही। वही देश में सरकार महंगाई को रोकने में असफल साबित होती हुई दिखाई दी है। सरकार ने लोगों को गुमराह करने का काम किया है।जिसकी वजह से देश में महंगाई बढ़ी है।

Read Also: वक़्फ़ बोर्ड मामले पर बोली साध्वी प्राची, हिंदुओं को दे देनी चाहिए वक़्फ़ की जमीन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version