कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को सुल्तानपुर कोर्ट में मानहानि केस के मामले में पेश होने के लिए जाएंगे। राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिस पर भाजपा नेता ने मानहानि का केस दर्ज कराया था।
हाईलाइट
राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर दिया था बयान
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में शुक्रवार को पेश होने के लिए पहुंचेंगे। उन पर आरोप है कि उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। बताते चले कि मामला 2018 में कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसको लेकर भाजपा के नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस दर्ज कराया था। जिस पर अब 26 जुलाई को सुनवाई होनी है। जिसके लिए राहुल गांधी सुल्तानपुर कोर्ट में शुक्रवार को पेश होंगे।
सड़क मार्ग के रास्ते सुल्तानपुर पहुंचेंगे राहुल
शुक्रवार 26 जुलाई को राहुल गांधी को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होना है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुबह 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से राहुल सड़क मार्ग के रास्ते सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगे। जहां राहुल कोर्ट में पेश होंगे। लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से औपचारिक शेड्यूल नहीं आया है कि राहुल किस तरीके से सुल्तानपुर पहुंचेंगे। वहीं राहुल गांधी जब लखनऊ में पहुंचेंगे तो उनका जगह-जगह पर पार्टी के कार्यकर्ता हार मालाओ के साथ स्वागत करते हुए दिखाई देंगे। कांग्रेस पार्टी के नेता अशोक सिंह का कहना है कि राहुल गांधी कोर्ट से मानहानि केस में बरी होंगे।
यह भी देखे: अजित पवार ने गृहमंत्री से की मुलाकात, 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है एनसीपी