Home टेक्नोलॉजी Sunita Williams: कौन है नासा की सुनिता विलियम्स? कैसे फंसी सुनीता विलियम्स...

Sunita Williams: कौन है नासा की सुनिता विलियम्स? कैसे फंसी सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष मे?

0
Sunita Williams

Sunita Williams: कौन है नासा की सुनिता विलियम्स? कैसे फंसी Sunita Williams अंतरिक्ष मे? भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। यह इसलिए क्योंकि एक स्पेस मिशन के द्वारा वह अंतरिक्ष में ही फंस गई हैं। Sunita Williams कभी अपनी उपलब्धियों के कारण तो कभी किसी नए कारनामे के कारण अक्सर खबरों की सुर्खियों में बनी रहती हैं। तो चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन है सुनीता विलियम्स और वह अंतरिक्ष में आखिर कैसे फंसी?

कौन है Sunita Williams

गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाली सुनीता विलियम्स का जन्म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहियो के क्लीवलैंड में हुआ था। सुनीता ने अमेरिका से ही अपने हाई स्कूल की पढ़ाई की और फिर 1987 में संयुक्त राष्ट्र की नौसेना अकादमी से फिजिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया।

दरअसल इनके पिता इनके जन्म से पहले ही 1958 में अहमदाबाद से बोस्टन में बस गए थे और इस कारण सुनीता विलियम्स एक इंडियन अमेरिकन कहलाई। सुनीता विलियम्स का 1998 में जून के महीने में अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में सिलेक्शन हो गया था, तब से वह नासा के लिए काम कर रहीं है।

Sunita Williams Information, Husband

Sunita Williams Husband का नाम माइकल जे विलियम्स है, यह दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे। Sunita Williams Married लाइफ काफी अच्छी थी, इनके Husband भी एक नौसेना पोत चालक है। Sunita Williams ने एक साधारण व्यक्तित्व से ऊपर उठकर अपनी असाधारण capabilities को पहचाना और कड़ी मेहनत तथा आत्मविश्वास के बल पर इसका भरपूर उपयोग किया। Sunita Williams को भारत सरकार द्वारा साल 2008 में साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

Sunita Williams Space Missions

Sunita Williams 2006 में पहली बार Space Mission के लिए गई थी। लेकिन 2003 में कोलंबिया में जो अंतरिक्ष दुर्घटना हुई थी जिसमें कल्पना चावला, और उनके साथियों की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान मृत्यु भी हो गई थी उस वजह से Sunita Williams का मिशन भी कई समय तक पेंडिंग रहा। सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष यात्री होने के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी परिपक्व थी वह नौसेना पोत चालक, हेलीकॉप्टर पायलट, पेशावर नौसैनिक, मैराथन धावक भी रही है।

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में लंबे समय तक रुकने का रिकॉर्ड तो बनाया था साथ ही उन्होंने 50 घंटे तक स्पेस वॉक करने का रिकॉर्ड भी बनाया है और ऐसा करने वाली वह पहली अंतरिक्ष यात्री रही हैं। आपको बता दे की कोविड काल में सुनीता विलियम्स ने भारतीय छात्रों को सीख दी जो अमेरिका में फंसे हुए थे उन्होंने कहा कि इस वक्त में लोग अपने समाज के लिए सकारात्मक और सार्थक योगदान दे सकते हैं। जून 2016 में पीएम मोदी अमेरिका यात्रा पर गए थे उसी दौरान उन्होंने सुनीता विलियम से मुलाकात भी की थी और उन्हें खूब प्रोत्साहित किया था।

Sunita Williams at Space

Sunita Williams और उनके साथ दो एस्ट्रोनॉट बोइंग स्टार लाइनर में खराबी के कारण अंतरिक्ष में फंस गए हैं। इंजीनियर ने बोइंग अंतरिक्ष यान में कई समस्याएं पाई है। नासा की टीम लगातार स्टार लाइनर की स्थिति का आकलन कर रही है।

आपको बता दे की अंतरिक्ष यात्री Sunita Williams और बुच विल्मोर को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर एक सप्ताह बीतने के बाद 13 जून को वापस पृथ्वी पर लौटना था लेकिन बोइंग स्टार लाइनर में खराबी के बाद तीसरी बार उनकी वापसी टाल दी गई है। नासा के अनुसार अब अंतरिक्ष यात्री 26 जून के पहले घर नहीं लौट पाएंगे।

स्पेसशिप पर हुए हिलियम लीक

बोइंग का स्टार लाइनर कैप्सूल 5 जून को अमेरिका के स्थानीय समय अनुसार सुबह 10:52 पर फ्लोरिडा के कैप कैन वायरल स्पेस स्टेशन से चालक दल के साथ अपनी पहली उड़ान के लिए सफलतापूर्वक रवाना हुआ था लेकिन 25 घंटे की उड़ान के दौरान इंजीनियरों ने स्पेसशिप के थ्रस्टर सिस्टम में पांच अलग-अलग हीलियम लीक का पता लगाया। इसके बाद अंतरिक्ष यान की वापसी को स्थगित करने का फैसला किया गया।

International Space Station पर ही रहना होगा

Nasa ने कहा है कि स्टार लाइनर में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए खतरनाक वापसी की उड़ान को स्थगित करना होगा इसके चलते स्पेस स्टेशन पर दोनों एस्ट्रोनॉट को कम से कम 3 सप्ताह तक रहना होगा। बोइंग के स्टार लाइनर प्रोग्राम मैनेजर मार्क नैपी ने 18 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमें पता चला है कि हमारा हीलियम सिस्टम डिजाइन के अनुसार काम नहीं कर रहा है। इन समस्याओं का हल निकालने के लिए कुछ समय तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ही दोनों एस्ट्रोनॉट्स को रुकना होगा।

Read Also: इन 5 चीजों का रखे ध्यान, नहीं तो लग सकती है एसी मे आग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version