Home क्रिकेट T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा...

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बना डाले ये तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
T20 World Cup

T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। पूरे भारत ने 17 सालों से इस दिन का इंतजार किया। आपको बता दें साल 2007 में धोनी की कप्तानी में भारत ने T20 World Cup की ट्रॉफी जीती थी और अब रोहित की कप्तानी ने ये ट्रॉफी जीती। भारत की जीत के बाद पूरा भारत आधी रात से ही जीत का जश्न मना रहा है। साल 2024 में, भारत के चैंपियन बनते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक बड़ा फैसला लेते हुए क्रिकेट फैंस को चौका दिया। दरहसल, कोहली के बाद रोहित ने भी टी20 से संन्यास का एलान किया।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेने के लिए जा रहे थे। तब उन्होंने सबसे अलग अंदाज में धीरे-धीरे स्टेप लेते हुए आगे आए। वह बहुत ही खुश होते हुए नाचने के अंदाज में ट्रॉफी लेने पहुंचे। इसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें ट्रॉफी सौंपी। वहीं सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ बेबी स्टेप करते हुए नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने की खुशी सभी के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी। रोहित शर्मा ने ट्रॉफी जीत कर टी20 से संन्यास का एलान करने के बाद अपना नाम इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा लिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक नहीं बल्कि तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले। आइए जानते हैं रोहित शर्मा ने किन रिकॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

50 मैच जीतने वाले बने पहले कप्तान

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 50 मैच में जीत हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। साल 2021 में उन्हें व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया था और इसके बाद से ही उन्होंने कुल 61 मैचों में भारत की कप्तानी की, उन 61 मैचों में से 50 मैच में उन्होंने टीम को जीत दिलाई। इस प्रकार भारत का जीत प्रतिशित 78 से ज्यादा का बना। रोहित की कप्तानी में भारत की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल की जीत सबसे बड़ी मानी जा रही है।

दो बार T20 World Cup जीतने वाले पहले भारतीय

रोहित शर्मा वो पहले भारतीय बने, जिन्होंने भारतीय प्लेयर के तौर पर T20 World Cup का खिताब दो बार जीता। आपको बता दें साल 2007 में धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम का रोहित शर्मा भी हिस्सा रह चुके थे, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 30 रन की पारी खेली थी और 2024 में उन्होंने बतौर कप्तान बन कर ये जीत हासिल की।

बिना हारे जीत गए T20 World Cup

इस साल तो टीम इंडिया ने कमाल ही कर दिया। इस बार उन्होंने क्रिकेट फैंस को कोई भी शिकायत का मौका ही नहीं दिया क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। जब साल 2007 में भारत ने आखिरी टी20 विश्व कप जीता था तो उस दौरान उन्होंने ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से 10 रन से हार का सामना किया था लेकिन इस बार भारत का विनिंग प्रतिशत 100% था।

विराट कोहली ने दिखाया अपना विराट रूप

साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए, वहीं साउथ अफ्रीकी टीम मात्र 169 रन ही बना पाए। भारत के लिए फाइनल में विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अक्षर पटेल ने 47 रनों का योगदान दिया। शानदार पारी खेलने के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। आपको बता दें, इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली ने इतना शानदार प्रदर्शन नहीं किया था। लेकिन वे सही समय पर अपने फॉर्म में वापस आए और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।

Latest Update: घर से बेघर हुई अरमान की बीवी, रफ़्तार के आने से फूटा अनिल कपूर का गुस्सा

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version