Home टेक्नोलॉजी Tecno Spark 20 Pro 5G: लॉन्च हुआ 108 Mega Pixel Camera का...

Tecno Spark 20 Pro 5G: लॉन्च हुआ 108 Mega Pixel Camera का दमदार मोबाइल, फीचर्स हैं लाजवाब

0
techno spark 20 5g

अगर आपकी planning नया 5G फोन खरीदने की है तो अब आपका इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि लांच हो गया है Tecno Spark 20 Pro 5G जो कि बहुत सारी खूबियों से भरा हुआ है।

Smartphones market तेजी से आगे बढ़ रहा है। 17 जून को Tecno Spark ने अपने सबसे नए smart phone spark 20 प्रो 5G को launch किया है। यह लोकप्रिय Spark series का latest addition है। Tecno Spark 20 Pro 5G को आने वाले दिनों में Central East Africa, South East Asia और Latin America में launch किया जाएगा। Tecno Spark 20 Pro 5G 20 जून से Saudi Arabia में खरीदने के लिए उपलब्ध है।


यहां हम Tecno Spark 20 Pro 5G से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी शेयर कर रहे हैं, जिसमें इसके display, Processor और camera से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी है। आइये Tecno Spark 20 Pro 5G के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Spark 20 Pro 5G की Design और Display

इस device को तीन color option- glossy white, Niyon green और star trail black में उपलब्ध है। इसमें आपको dynamic port की सुविधा मिलती है , जो front camera cut out के चारों ओर notification को प्रदर्शित करती है जो कि अपने आप मे एक दमदार feature है।


Display की बात की जाए तो, Tecno Spark 20 Pro 5G में 6.78 इंच का बड़ा फुल HD+ display है, जिसमें responsive user experience के लिए smooth 120Hz refresh rate है। इसके अलावा इसमें vegan leather back वाला एक premium option भी उपलब्ध है जो इसे और भी बेहतर बनाता है।

Tecno Spark 20 Pro 5G की performance

इस phone में mediatek dimension 6080 5G processor मिलता है, जो रोजमर्रा के कामों और gaming के लिए smooth performance experience देता है। इसके अलावा 8GB RAM बिना किसी रुकावट के multitasking की सुविधा देता है। इसमें कुल 8GB RAM + 256GB Storage + 16GB virtual RAM की सुविधा मिलती है। जिससे आप सुचारू रूप से, आसानी से इसका इस्तेमाल लंबे समय तक कर सकते है।

Tecno Spark 20 Pro 5G का Camera और Battery कैसा है

इसमें आपको Dual Camera Setup मिलता है, जिसमें 108MP का Primary Senser और 2MP का Macro Senser शामिल है, जो high resolution photo capture करने के लिए एकदम सही है। इसके अलावा 8MP का front facing camera selfie और video calls का handle मिलता है। इसे टेक्नो के HiOS 14 के साथ Android 14 जोड़ा गया है, जो एक customized user experience देता है। इसके अलावा फोन में एक बड़ी 5,000mAh की battery और 33W fast charging का Support दिया गया है। Connectivity विकल्पों में Bluetooth 5.3,Wifi, NFC और USB Type C शामिल हैं इसलिए तकनीकी रूप से यह phone बहुत ही बेहतरीन है।

Tecno Spark 20 Pro 5G की कितनी है कीमत

Tipster के मुताबिक, Tecno Spark 20 Pro 5G को global बाजारों के साथ-साथ भारत में जून में launch कर दिया गया है। Tecno Spark 20 Pro 5G को भारत में 8GB + 256GB configuration में launch किया गया है और इसकी कीमत 14000-16000 रुपये के बीच है, जो कि इसके बेस model के लिए है। Tecno Spark 20 Pro 5G को तीन color option और magic skin support में लाया गया है।

तुलनात्मक रूप से यह फ़ोन दूसरे फ़ोन की अपेक्षा ज्यादा reliable और trustworthy है। शानदार features, बढिया colors, quality battery के अलावा इसके smart features इसे super cool और stylist बनाते है। इसकी price भी काफी reasonable है। उपरोक्त सारी जानकारी आपकी पूरी मदद करेगी ये बेहतरीन Tecno Spark 20 Pro 5G phone खरीदने में।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version