Home समाचार UK Weather News: उत्तराखंड में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से...

UK Weather News: उत्तराखंड में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

0

UK Weather News: उत्तराखंड में कुदरत का कहर देखने को मिला। यहां अचानक से बादल फट गया। जिसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।

उत्तराखंड में फिर बरसने लगी आसमान से आफत

उत्तराखंड में जैसे ही मानसून ने दस्तक भी वैसे ही अपना कर दिखाना शुरू कर दिया। सबसे बुरा हाल पहाड़ी इलाकों का है पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को आसमान से बरस रही आफत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप लोगों की जान तक जाने लगी है। प्रदेश के तीन अलग-अलग स्थानों पर बादल फटने का मामला सामने आया है। टिहरी के घनसाली में बादल फटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल है। केदारघाटी में भीमबली के बाद बादल फटने के बाद आए सैलाब से करीब 30 मीटर रास्ता टूट गया है। वहीं मंदाकिनी नदी उफान पर है, जिसका असर गौरीकुंड के पास गर्मकुंड पर भी पड़ा है। सोनप्रयाग में नदी के किनारे रह रहे लोगों को हटा लिया गया है। वही आसमान से बरस रही आफत को लेकर लगातार मौसम विभाग और जिला प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वह ऐसे वक्त में सावधानियां बरतें।

हर साल आसमान से बरसती है आफत

अक्सर हर साल देखा जाता रहा है की बारिश का मौसम जैसे ही शुरू होता है वैसे ही पहाड़ी इलाकों में आसमान से आफत बरसने लगती है। पिछले साल 2023 में भी आसमान से आफत बरसने के मामले सामने आए थे यहां कई लोगों की मौत भी हुई थी। वही फिर से आसमान से आफत बरसाने के मामले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालातो की स्वयं निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है। धामी ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। वही देहरादून और नैनीताल में जिला प्रशासन ने कक्षा 12वीं तक के सभी विद्यालयों को पूरी तरीके से बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। लोगों को हिदायत दी गई है की जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।

Read Also: कोर्ट ने आरोपी को सुनाई मौत की सजा, पत्नी का सिर काट कर पहुंचा था थाने

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version