उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है। यहां पर रील बनाने के दौरान एक बंदूक से अचानक से गोली निकल गई जिससे पास में खड़े एक शख्स को जाकर लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हाईलाइट
वीडियो रील बनाना शख्स को पड़ गया महंगा
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर कोई फेमस होना चाहता है। फिर उसके लिए चाहे लोगों को कुछ भी करना हो वह सब कुछ कर जाते हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसा भी हो जाता है जिसकी वजह से उनको जेल तक जाना पड़ता है और उसके बाद उनको पछतावा होता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के औरैया से सामने आया है। यहां पर एयरगन से निकली गोली के छर्रो ने एक युवक की जान ले ली। बताते चलें कि मामला बिधूना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर इलाके का है। जहां पर रहने वाले मृतक गजेंद्र के पिता ने थाने में एक शिकायती पत्र दिया था जिसमें बताया था कि गजेंद्र अपने घर पर नहा रहा था तभी अचानक से आकाश, निशु और गौरव घर में दाखिल हुए और उसके बाद उन्होंने मेरे बेटे गजेंद्र के ऊपर गोली चला दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा
गजेंद्र की गोली के छर्रे लगने से हुई मौत के मामले में पकड़े गए युवकों ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनको रील बनाने का शौक है और वह इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपलोड करने का काम करते हैं। हम लोगों को तहसील बिधूना के पीछे ग्राउंड में एक रील बनानी थी। जैसे ही हम लोग एयरगन के साथ रील को सूट कर रहे थे। तभी अचानक से उसमें से गोली चलती है और उसके छर्रे सामने नल में नहा रहे गजेंद्र को लग जाती हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है। वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों लड़कों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।
यह भी देखे: पति-पत्नी में हुआ झगड़ा तो हाईटेंशन लाइन पर चढ़ गया पति, फिर पति को मनाने लाइन पर चढी पत्नी