UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
हाईलाइट
मोबाइल चोरी के मामले में बच्चे को मिली तालिबानी सजा
उन्नाव में एक मासूम बच्चे को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। बच्चे को बस सजा इस बात पर मिली है कि उस पर आरोप लगा था कि उसने मोबाइल चोरी किया है। जिसके बाद उसको बांधकर उसकी तालिबान की सजा दी गई। बताते चले कि मामला उन्नाव जिले के बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद का है। यहां एक 15 साल का बच्चा एक ढाबे पर काम करने का काम करता है। यहां रहने वाले मुकेश नाम के एक शख्स ने नाबालिक पर आरोप लगाया कि उसने उसका मोबाइल चोरी किया है। इसके बाद मुकेश बच्चे को अपने साथ ले गया और उसके बाद उसको खंभे से बांधकर तालिबानी सजा देने का काम किया गया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
नाबालिक के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एक बच्चे को बांधकर उसकी पिटाई लगाई जा रही थी। इस मामले में पता चला है कि बच्चे की माँ नहीं है और उसके पिता दिव्यांग है और उसकी दो बहने भी हैं। पुलिस इस मामले में आरोपी मुकेश और बच्चे को अपने साथ थाने ले आई। जहां दोनों से लगातार पूछताछ की जा रही है। वही को बीघापुर ऋषिकांत ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही।
Read Also: युवक ने 3 लोगों के ऊपर कुल्हाड़ी से किया हमला, फिर कुएं में लगा दी छलांग