Home राजनीति UP: 2 दिन तक महिलाएं बस में कर सकेंगी मुफ्त में सफर,...

UP: 2 दिन तक महिलाएं बस में कर सकेंगी मुफ्त में सफर, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान

0
UP

UP: रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।

रक्षाबंधन पर महिलाएं 2 दिन कर सकेंगी मुफ्त में सफर

उत्तर प्रदेश में जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के मौके पर बसों में मुफ्त में सफर करने की सौगात देती आए हैं। अबकी बार भी कुछ ऐसा प्रदेश में फिर से देखने को मिलेगा जब रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए परिवहन की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। जिसको लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर दयाल ने घोषणा की है कि रक्षाबंधन के पर्व पर पिछली बार की तरह से ही महिलाओं को दो दिन तक रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। जिससे महिलाओं को परिवहन की बसों में किसी भी तरीके का किराया नहीं देना होगा।

उपचुनाव में जीत का किया दावा

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 सीटों पर चुनाव होना है। जिसको लेकर हमारी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी।सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होगा। अभी लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया था और कहा था कि संविधान को बदल दिया जाएगा और आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। जनता जान चुकी है कि इन लोगों ने भ्रम फैलाने का काम किया था अब जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी और भाजपा प्रदेश की सभी 10 विधानसभा की उपचुनाव में सीटों पर कब्जा करेगी।

Read Also: प्रेमी से मिलने की जिद कर रही थी बहन, तो भाई ने उठाया खौफनाक कदम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version