Home ब्रेकिंग न्यूज़ UP: हिजाब पहनकर स्कूल में पहुंची छात्राएं तो नहीं मिली एंट्री, फिर...

UP: हिजाब पहनकर स्कूल में पहुंची छात्राएं तो नहीं मिली एंट्री, फिर हुआ हंगामा

0
UP

UP: उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक मामला सामने आया है। यहां पर कुछ छात्राएं अचानक से एक स्कूल में हिजाब पहन कर पहुंच जाती है। लेकिन उनको एंट्री नहीं मिलती है जिसके बाद मामला काफी बढ़ जाता है।

हिजाब पहनकर स्कूल आने पर हंगामा

कानपुर से एक मामला सामने आया है। यहां कुछ मुस्लिम छात्राएं अचानक से एक स्कूल में हिजाब पहन कर पहुंच जाती है। जैसे ही वह क्लासरूम में एंट्री लेती है तो उनको रोक दिया जाता है। जिसके बाद छात्राएं काफी नाराज होती हुई दिखाई देती हैं। इस पूरे मामले को शांत करने की लगातार कोशिश की जाती है। बताते चले कि बिल्हौर इलाके में एक इंटर कॉलेज बना हुआ है। यहां रोजाना छात्र-छात्राएं स्कूल में पढ़ने के लिए आती है लेकिन अचानक से कुछ मुस्लिम छात्राएं हिजाब लगाकर कॉलेज में पहुंच जाती है। जिसके बाद कॉलेज में मौजूद एक टीचर उन्हें क्लासरूम में दाखिल होने से रोक देती है जिसके बाद छात्राएं हंगामा करने लगती हैं। टीचर उनसे बोलती है कि आप हिजाब में स्कूल नहीं आ सकती है। जिसके बाद छात्राएं नाराज हो जाती है और टीचर से कहती है कि वह यूनिफॉर्म में आएगी नहीं तो उनका नाम काट दीजिए। इस बात की जानकारी प्रिंसिपल को होती है तो वह मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर देते हैं।

प्रिंसिपल ने अभिवावको से की बातचीत

छात्राओं के द्वारा स्कूल में हिजाब लगाकर आने के मामले में प्रिंसिपल सुधीर यादव को जानकारी हुई तो उन्होंने इस मामले में छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल में बुलाया। अभिभावकों से मुलाकात करते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल की एक ही यूनिफॉर्म है और उसी के तहत सभी स्कूल में यूनिफार्म पहनकर आते हैं। अगर कोई बिना यूनिफार्म के आता है तो उसको स्कूल में एंट्री नहीं दी जाती है। अभिभावकों से अपील की है कि आप लोग अपने बच्चों को समझाएं और उन्हें यूनिफॉर्म में आने के लिए कहे। प्रिंसिपल का कहना है कि जो छात्राएं हिजाब पहनकर आई है वह पहले यूनिफॉर्म में आती थी लेकिन अचानक से वह हिजाब में आने लगी है। जिस पर उनको रोका गया था।

Read Also: वक़्फ़ बिल को लेकर मायावती ने सरकार को दी नसीहत, बोलीं- सरकार निभाये राष्ट्रधर्म

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version