Home क्राइम UP: सिविल ड्रेस में दरोगा ने दिखाई दबंगई, महिला को जड़ा थप्पड़,...

UP: सिविल ड्रेस में दरोगा ने दिखाई दबंगई, महिला को जड़ा थप्पड़, निकाली बंदूक

0
UP

UP: उत्तर प्रदेश से एक जिले से सिविल ड्रेस में मौजूद एक दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह महिला को थप्पड़ मारता है फिर बंदूक निकालकर डराने का काम करता है। जिसके बाद हंगामा बढ़ता है और दरोगा वहां से चला जाता है।

दरोगा ने सिविल कपड़ों में दिखाई अपनी हनक

उत्तर प्रदेश में एक और योगी सरकार पुलिस प्रशासन को महिलाओं का सम्मान करने के आदेश देती है तो दूसरी तरफ वही पुलिस वाले महिलाओं को थप्पड़ मारने का काम भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ जिले में देखने को मिला है जहां पर एक सिविल ड्रेस में मौजूद दरोगा ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। दरोगा इतने से मैं नहीं माना उसने अपनी हनक दिखाने के लिए अपने पास मौजूद बंदूक को निकाल लिया इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। हंगामे को बर्तन एक दरोगा मौके से निकल पड़ा। वही मौके पर मौजूद किसी ने सिविल ड्रेस में दरोगा का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

कार से टच हो गया था ई-रिक्शा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह हापुड़-मेरठ रोड का है। यहां से एक कार गुजर रही थी जिसके अंदर सिविल ड्रेस में एक दरोगा बैठा हुआ था। कार के करीब से ई रिक्शा चालक निकला तो जरा सा रिक्शा कार से टच हो गया। इतने में दरोगा कार से नीचे उतरता है और ई रिक्शा चालक को पीटने लगता है। वही ई रिक्शा पर सवार महिलाएं इसका विरोध करती हैं तो दबंग दरोगा एक महिला को पीछे से थप्पड़ मार देता है। महिला इसका विरोध करती है तो दरोगा अपने पास मौजूद बंदूक को निकाल लेता है। घटना के बारे में एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि वायरल वीडियो का परीक्षण करने पर पता चला कि आरोपी एक सब-इंस्पेक्टर है। यह हापुड़ क्षेत्र में मेरठ रोड पर जेडी पब्लिक स्कूल के पास की घटना है। इस शख्स की पहचान सब-इंस्पेक्टर आर्म पुलिस शेर सिंह राणा के रूप में की गई है, जो पुलिस लाइन हापुड़ जनपद में तैनात है। वही इस मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ निलंबित की कार्रवाई की जाती है।

Read Also: यूट्यूब पर वीडियो देखकर बच्चे बना रहे थे बम, तभी हुआ धमाका 5 झुलसे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version