UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक मामला सामने आया था। यहां सीएम आवास के बाहर एक महिला के द्वारा आत्मदाह करने की कोशिश की गई थी जिसके बाद महिला को ऐसा करने से रोक लिया गया था। लेकिन अब खुलासा हो गया है कि महिला ने किसके कहने पर ऐसा किया था।
हाईलाइट
सीएम आवास के पास महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश
प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दो दिन पहले एक मामला सामने आया था जहां पर एक महिला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास में पहुंचती है जिसके पास एक छोटा बच्चा भी दिखाई देता है। यहां महिला बच्चे को किनारे पर रख देती है फिर आत्मदाह की कोशिश करने लगती है। ऐसा होता देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी देख लेते हैं और दौड़कर महिला को बचा लेते हैं। फिर बाद में पुलिस महिला को अपने साथ ले जाते है और पूछताछ शुरू कर देते है। यहां पूरे मामले को गंभीरता से लिया जाता है और महिला की कॉल डिटेल्स चेक की जाती है तो एक अजीबोगरीब खुलासा होता है। महिला को ऐसा करने के लिए एक वकील कहता है और उसके बाद महिला ऐसा कदम उठाती है।
महिला को वकील ने आत्मदाह के लिए उकसाया
पुलिस ने जब महिला की कॉल डिटेल को निकाला तो पता चला कि एक वकील से महिला की बातचीत हुई थी। बातचीत की जब कॉल रिकॉर्डिंग निकाली गई तो पता चला कि एक वकील महिला को कहता है कि वह सीएम आवास के बाहर जाए और वहां पर आग लगाने की कोशिश करें। जिसके बाद वहां हड़कंप मच जाएगा और उसके बाद आप थानेदार पर आरोप लगा देना। आप अपनी स्टेटमेंट में बताना की थानेदार आपको जाति सूचक गालियां दे रहा है और रिश्वत मांग रहा है। जिसके बाद उसके ऊपर हरिजन एक्ट लग जाएगा और उसका पैसा तुम्हें मिल जाएगा। मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लिया है और लगातार वकील सुनील कुमार से पूछताछ की जा रही है।
Read Also: हिजाब पहनकर स्कूल में पहुंची छात्राएं तो नहीं मिली एंट्री, फिर हुआ हंगामा