UP Merath News Update: उत्तर प्रदेश के एक जिले में 24 फीट लंबी कावड़ अचानक से हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिसके बाद जोर से धमाका हुआ और इस धमाके में 7 लोग बुरी तरीके से झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाईलाइट
हाई टेंशन लाइन को बंद करवाकर बचाई गई जान
सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में शिव भक्त अपनी कावड़ को लेकर हरिद्वार के लिए जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिव भक्तों में भोलेनाथ की चाहत काफी देखने को मिल रही है। यहां कावड़ यात्री लगातार सैकड़ो किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं और हरिद्वार में पहुंचकर जल लाने का काम कर रहे हैं। वहीं कई जगह कावड़िया हादसे का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश की मेरठ से सामने आया है जहां पर कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के द्वारा 24 फीट लंबी कावड़ ले जाने का काम किया जा रहा था। जैसे ही कावड़ मेरठ के बागपत रोड पर पहुंची वैसे ही ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में कावड़ आ गई। जिसके बाद जोर-जोर से धमाके होने लगे तो वहीं पास में मौजूद लोगों ने बिजली विभाग को घटना के बारे में जानकारी दी। जब तक बिजली की लाइन को काटा गया तब तक 7 कावड़िया इसकी चपेट में आ गए और झुलस गए।
एसपी ने घटना के बारे में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह के द्वारा जानकारी दी गई और बताया गया कि दिल्ली के शालीमार हैदराबाद के रहने वाले कुछ लोग हरिद्वार से कावड़ को दिल्ली के लिए लेकर जा रहे थे जिसकी लंबाई तकरीबन 24 फीट थी। जैसे ही कावड़ पीलीभीत मार्ग पर पहुंची वैसे ही अचानक से कावड़ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई और उसके बाद सात लोग झुलस गए। इस घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा।
यह भी देखे: तीन बच्चों की मां ने युवक पर किया एसिड अटैक, शादी फिक्स होने से नाराज की महिला