उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं आनन-फानन में पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया गया।
अवैध खनन के मामले में पहुंचा था सिपाही
फर्रुखाबाद जिले में अवैध खनन को लेकर एक सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पता चला है कि नवाबगंज थाने में तैनात रोहित कुमार को अवैध खनन करके एक ट्रैक्टर जा रहा है। जिसके बाद रोहित ट्रैक्टर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचता है लेकिन वहां पर सिपाही को कुचल दिया जाता है। घटना की जानकारी जब पुलिस को होती है तो पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां पर घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। इस घटना से पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मच जाता है और पूरे मामले को पुलिस गंभीरता के साथ लेना शुरू कर देती है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिपाही की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की जाने के मामले में एएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारे एक सिपाही की मौत हो गई है इसकी वजह ट्रैक्टर से कुचलकर कर बताई जा रही है। फिलहाल में जब हमारी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से एक ट्रैक्टर और एक बाइक को बरामद किया गया। पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है पड़ताल की जा रही है कि ट्रैक्टर और बाइक आखिरकार किसकी है। बताते चले कि मृतक बिजनौर जिले का रहने वाला है और 2021 की बैच का है। सिपाही की मौत के मामले में परिवार के लोगों को जानकारी दे दी गई है। इस घटना से मृतक सिपाही की परिवार के लोगों में कोहराम का मातम है।