Home ब्रेकिंग न्यूज़ UP News: सीएम योगी का बलिया में अधिकारियों पर चला हंटर, SP...

UP News: सीएम योगी का बलिया में अधिकारियों पर चला हंटर, SP और ASP हुए सस्पेंड, बाकी हुए निलंबित

0
UP News

UP News: सीएम योगी का बलिया में अधिकारियों पर चला हंटर, SP और ASP हुए सस्पेंड, बाकी हुए निलंबितउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बार फिर से अधिकारियों पर हंटर चलता हुआ दिखाई दिया है। अबकी बार उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर अपना हंटर चलाया और एक बड़ी कार्रवाई की।

अवैध वसूली के मामले में सीएम योगी ने लिया एक्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को जीरो टॉलरेंस बनाना चाहते हैं। जिसको लेकर लगातार अधिकारियों को आदेश भी दिए जाते रहे हैं कि किसी भी तरीके की घूसखोरी या फिर रिश्वतखोरी का कोई भी मामला सामने ना आए। लेकिन उसके बाद भी बलिया से घूसखोरी का एक मामला सामने आया और उसके पास सीएम योगी ने एक बड़ा एक्शन लिया। सीएम योगी ने एसपी और एएसपी का ट्रांसफर कर दिया है, दोनों पदस्थापन की प्रतीक्षा में हैं। जबकि सीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की खुली विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए है।

अवैध ट्रैकों से वसूली का जुड़ा है मामला

बलिया में पुलिस के सीनियर अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि उत्तर प्रदेश से बिहार के लिए जाने वाले ट्रको से अवैध वसूली पुलिस के द्वारा की जा रही है। जिसमे बताया गया नरही थाने में तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे हैं। इसके बाद बनारस ज़ोन के ADG पीयूष मोर्डिया और आज़मगढ़ के DIG विभव कृष्ण ने छापे की कार्रवाई की। पुलिसवालों को दलालों के साथ मिलकर वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दो पुलिसकर्मी और 16 दलालों को मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस ने कुछ रुपए भी बरामद किए और 14 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जब इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हुई तों उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही और उसके बाद नरही थाने के SHO समेत चौकी के सारे पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया था और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज कर जाँच शुरू की गई। सीएम की बड़ी कार्रवाई से पूरे जिले के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

यह भी देखे: महिला के पास आई कॉल “आपने पॉर्न वीडियो शेयर किया है” अब आपको जाना होगा जेल, ठग लिए 59 लाख रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version