UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां पर बीजेपी समर्थक की मौत हो जाती है और जनाजे की नमाज पढ़ने के लिए इमाम को बुलाया जाता है तो ईमान नमाज पढ़ाने से मना कर देते हैं। वजह पूछने पर पता चलता है कि वह बीजेपी समर्थक की नमाज नहीं पढ़ाएंगे।
Table of Contents
इमाम सहित 5 लोगों के खिलाफ मृतक के बेटे ने थाने में की शिकायत
मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक बीजेपी समर्थन की 23 जुलाई को हार्ट अटैक पढ़ने से मौत हो गई थी। मुस्लिम व्यक्ति की नमाज पढ़ाने के लिए उसके परिवार के लोगों ने इमाम साहब को बुलवाया तो वह मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने नमाज पढ़ाने से मना कर दी। इस मामले में मृतक के बेटे ने जब इमाम साहब से नमाज ना पढ़ाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि आपके पिता बीजेपी समर्थक थे इसलिए मैं नमाज नहीं पढ़ा सकता। इस मामले में मृतक के बेटे ने डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया और इमाम सहित पांच लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
डीएम ने मामले को लेकर दी जानकारी
मृतक की जनाजे की नमाज ना पढ़ाये जाने को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने मामले को लेकर बताया है कि दिलनवाज नाम की एक शख्स के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था और बताया था कि उसके पिता की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी। जब इमाम साहब को नमाज पढ़ाने के लिए बढ़ाया गया तों उन्होंने जनाजे की नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। फिलहाल में इस पूरे मामले को गंभीरता के साथ लिया जा रहा है। वह इस मामले में जब मीडिया कर्मियों ने इमाम साहब से बातचीत करने की कोशिश की तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया और चले गए। बताया गया कि इमाम साहब कई सालों से दफन से पहले नमाज अदा करने का काम करते आ रहे हैं लेकिन अबकी बार उन्होंने ऐसा नहीं किया।
Read Also: युवकों ने ताजमहल में चढ़ाया गंगाजल, अखिल भारत हिंदू महासभा ने ली जिम्मेदारी