UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गैंगरेप के मामले में अब सीएम योगी एक्शन में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। गैंगरेप की घटना के दोषियों के खिलाफ अब कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। यहां गैंगरेप के आरोपी मोईन खान की संपत्ति पर अब प्रशासन का बुलडोजर चलने लगा है।
हाईलाइट
गैंगरेप के आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर का एक्शन
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार गैंग रेप के आरोपी मोईन खान के खिलाफ सख्त एक्शन में आती हुई दिखाई दे रही है। यहां प्रशासन ने मोईन खान की संपत्ति का ब्यौरा निकाल लिया है। यहां गैंगरेप की पीड़िता की मां की शिकायत पर योगी सरकार एक्शन में दिखी। खाद्य विभाग की टीम सबसे पहले मोईन खान की अयोध्या में मौजूद बकरी पर पहुंची जहां पर दस्तावेजों को चेक किया गया तो यहां कमियां मिलीं और उसके बाद बुलडोजर एक्शन की शुरुआत हो गई। मोईन खान पर आरोप है कि तालाब और सरकारी जमीनों पर इन लोगों ने अवैध कब्जा किया है। अब प्रशासन इन कब्जों को खाली करने की तैयारी शुरू कर रहा है।
पीड़िता की मां की शिकायत सीएम योगी की ताबड़तोड़ कार्रवाई
बताते चलें कि गैंग रेप की पीड़िता की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी और पूरे मामले के बारे में जानकारी दी थी। यहां मामले में पता चला था कि रेप केस की मुख्य आरोपी मोईन खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर पुलिस प्रशासन ने देरी की और इस मामले सीएम योगी ने पूराकलंदर थानाध्यक्ष रतन शर्मा और भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता, दोनों सस्पेंड कर दिया गया है। लोगों पर आरोप लगा कि उन्होंने तत्काल रूप से कार्रवाई नहीं की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हर हाल में पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा।
यह भी देखे: बीजेपी समर्थक की हुई मौत तो इमाम ने नमाज पढ़ाने से किया मना, बेटे ने पुलिस से की शिकायत