Home एक्सीडेंट UP News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए दो कांवड़िया, मौके...

UP News: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए दो कांवड़िया, मौके पर हुई मौत

0
UP News

UP News: उत्तर प्रदेश के एक जिले में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।

कैंटर के ऊपर बैठकर जा रहे थे कांवरिया

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में परिवार के लोगों में उस समय मातम का माहौल छा गया जब दो लोगों की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया कि ललित पाल और गोपी पाल अपने दोस्तों के साथ में हरिद्वार से कावड़ लेने के लिए जा रहे थे। सभी दोस्त के कैंटर पर सवार हो गए। जैसे ही कैंटर हापुड़ जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में डेहरा कुटी के पास पहुंचा। तो कुछ दोस्त पानी लेने के लिए कैंटर से नीचे उतर गए। लेकिन ललित और गोपी कैंटर के ऊपर खड़े हो गए इसके बाद वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो झुलसे

हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो कावड़ियों की हुई मौत के मामले में एसपी ज्ञानंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए हैं जिसके बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि दो लोग बुरी तरीके से झूलते हुए थे। जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीं लोगों से अपील भी की जाती है कि आप लोग सावधानियां के साथ सफल करें क्योंकि कभी भी किसी भी तरीके की घटना आपके साथ भी कर सकती है।

Read Also: उत्तराखंड में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version