UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है। यहां कावड़ियों ने सड़क किनारे मौजूद एक शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
हाईलाइट
शराब की दुकान पर कांवड़ियों का हमला
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासन को आदेश जारी किए हैं कि कांवरियों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो और इसी के साथ-साथ कुछ नियम भी लागू किए हैं। प्रशासन तो अपने नियमों का पालन कर रहा है लेकिन कावड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के द्वारा जगह-जगह पर तोड़फोड़ और मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला एक बार फिर से गाजियाबाद से सामने आया है। यहां पर सड़क किनारे बनी एक शराब की दुकान पर कांवड़ियों ने हमला बोल दिया। यहां पत्थरों की बरसात की गई तो वहीं डंडों से तोड़फोड़ की गई। मामले की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को शांत कराने का काम किया।
सड़क किनारे खुली थी शराब की दुकान
कांवड़ियों के द्वारा शराब की दुकान में की गई तोड़फोड़ के मामले में पता चला है कि कावड़ यात्रा के दौरान पड़ने वाली शराब की दुकान खुली हुई थी जिसके बाद कांवड़ियों के द्वारा उस पर हमला कर दिया गया। वही इस मामले में प्रशासन का कहना है कि सभी शराब की दुकान को ढकवा दिया गया था लेकिन कांवड़ियों के द्वारा दुकान में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। वहीं जिला प्रशासन ने शराब के दुकानदारों से अपील की है कि वह अपनी दुकानों को ढक कर रखें। वही कांवड़ियों से भी अपील की गई कि वह कानून व्यवस्था बनाकर रखें अपने हाथ में कानून लेने की कोशिश ना करें। बताते चलें कि 29 जुलाई को भी गाजियाबाद से एक मामला सामने आया था यहां एक पुलिस लिखी गाड़ी के ऊपर उसका वीडियो ने हमला कर दिया था और जमकर तोड़फोड़ की थी। मामले को लेकर पता चला था की कावड़ियों वाले रास्ते पर बोलेरो कार आ गई थी और उसके बाद कार से कांवड़ियों को टक्कर लग गई फिर बाद में कावड़ियों ने जमकर तोड़फोड़ की। फिलहाल मैं अभी मामला पूरी तरीके से शांत है।
यह भी देखे: योगी सरकार के मंत्री के बेटे और बहू का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बची दोनों की जान