Home क्राइम UP News: गोमतीनगर में कपल से हुई बदतमीजी पर पुलिस ने चार...

UP News: गोमतीनगर में कपल से हुई बदतमीजी पर पुलिस ने चार को पकड़ा, ऑन कैमरा मांगी माफी

0
UP News

UP News: अदब और तहजीब की नगरी लखनऊ में एक कपल से बदतमीजी करने का एक वीडियो सामने आया था जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार करने का काम किया है।

जल बढ़ाओ के दौरान कपल से की गई थी बदतमीजी

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेती हुई दिखाई दी है। एक बार फिर से योगी सरकार की पुलिस ने शख्त एक्शन लेने की तैयारी शुरू कर दी है। बताते चले कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो सामने आया था। जल भराव की स्थिति देखने को मिली थी। यहां से एक कपल बाइक से होकर जा रहा था तभी कुछ लोगों ने कपल के ऊपर पानी फेंका और उसके बाद उनके साथ बदतमीजी की। जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो शरारती तत्वों की तरह शुरू कर दी गई और इस मामले में पुलिस ने चार अभियुक्त को गिरफ्तार करने का काम किया।

बदतमीजी करने पर चार गिरफ्तार

गोमती नगर के अंडरपास में आने जाने वाले लोगों के साथ लोगों के द्वारा बदतमीजी किए जाने के मामले को योगी सरकार ने शक्ति से लिया और इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया। जिनको पुलिस थाने में लेकर आई जहां पर उन्होंने ऑन कैमरा लोगों से माफी मांगी। वहीं पुलिस अभी भी और लोगों को ढूंढ रही है जिन लोगों ने महिलाओं या फिर अन्य लोगों के साथ बदतमीजी की थी। लेकिन इसी के साथ-साथ योगी सरकार ने डीसीपी पूर्वी, एडीसीपी पूर्वी, एसीपी गोमतीनगर को हटा दिया गया। वहीं, गोमतीनगर इंस्पेक्टर समेत अंबेडकर पार्क चौकी के सभी पुलिसकर्मी (दो दरोगा व दो सिपाही) निलंबित कर दिया है। वही इन सब के खिलाफ विभागीय जांच की भी आदेश दिए हैं। पुलिस कर्मियों को आदेश दिए हैं कि किसी भी तरीके की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी देखे: अदब और तहजीब के शहर में महिलाओं के साथ बदसलूकी, फिर पुलिस की शुरू हुई कार्रवाई

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version