Home समाचार UP: गंगा नदी में कूदने जा रहा था शख्स तभी पहुंच गई...

UP: गंगा नदी में कूदने जा रहा था शख्स तभी पहुंच गई पुलिस, बचा ली जान

0
UP

UP: उत्तर प्रदेश के एक जिले में पुलिस ने एक शख्स की जान बचाने का काम किया है। यहां एक शख्स गंगा नदी के पुल पर खड़े होकर गंगा में छलांग लगाने वाला था तभी अचानक से पुलिस पहुंच जाती है और उसकी जान बचा लेती है।

पुलिस ने बचाई शख्स की जान

उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा से चर्चाओं में बनी रहती है कभी पुलिस किसी के साथ नाइंसाफी करती है तो कभी पुलिस के द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आता है। लेकिन पुलिस की अच्छाइयां बहुत कम देखने को मिलती है। ऐसे में पुलिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें पुलिस एक शख्स की आखिरी वक्त पर जान बचाने के लिए पहुंच जाती है। बताते चले कि मामला कानपुर का है। यहां से गुजरी गंगा नदी के पास में एक शख्स अचानक से पहुंच जाता है। शख्स पुल की रेलिंग पर पैर लटकाकर बैठ जाता है। इस बात की जानकारी जब पुलिस को होती है तो पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां पर पहले तो पुलिस युवक से वापस नीचे उतरने की बात करती है लेकिन जब युवक नहीं उतरता है तो एक पुलिस का जवान दौड़ कर पहुंचता है और उसको पकड़ लेता है ऐसे शख्स की जान बच जाती है।

शराब पीने को लेकर परिवार ने लगाई थी फटकार

मामले को लेकर पता चला कि कुणाल नाम का शख्स कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटी बीवी हाता का रहने वाला है। यहां पर रहने वाला कुणाल अपने घर पर शराब की नशे में पहुंचा तो उसके परिवार के लोगों ने उसको चिल्लाया और उसकी जमकर फटकार लगाई। इस बात से कुणाल नाराज हो गया और घर से बाहर निकल गया। कुछ देर बाद पता चला कि कुणाल गंगापुर में मौजूद गंगा की पुल पर पहुंच गया है। कुणाल के पिता मौके पर पहुंचते हैं हाथ जोड़कर अपने बेटे को नीचे उतरने की गुहार लगाते हैं लेकिन वह नहीं मानता है। ऐसे में पुलिस पहुंचती है और शख्स को बचाने का काम करती है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए परिवार के लोग पुलिस का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।

Read Also: धनवर्षा के चक्कर में तांत्रिक ने महिला को बनाया हवस का शिकार, इनामी लूला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version