UP Political News: समाजवादी पार्टी ने लंबे समय से चली आ रही नेता प्रतिपक्ष को लेकर अटकले दूर कर दी हैं। सपा के तरफ से माता प्रसाद पांडे को यूपी विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया। जिस पर अखिलेश यादव ने अपनी आखिरी मुहर लगाई।
हाईलाइट
इटवा विधानसभा सीट से विधायक है माता प्रसाद पांडे
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगातार चली आ रही अटकलें को दूर करते हुए माता प्रसाद पांडे पर को यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष पर मुहर लगा दी है। अब से वह नेता प्रतिपक्ष के नेता होंगे। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी की तरफ से सिद्धार्थनगर की इटवा विधानसभा सीट से माता प्रसाद पांडे ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ा था और यहां से जीत कर आए थे। अखिलेश ने माता प्रसाद पर अपना भरोसा जताया और उनको विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नेता घोषित किया। बताया जाता है कि अखिलेश यादव के बहुत करीबी माता प्रसाद पांडे हैं जो कि लंबे समय से समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं।
नेता प्रतिपक्ष की रेस में यह लोग थे मौजूद
बताते चलें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज विधानसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और उन्हें यहां से जीते भी मिली। जिसके बाद अखिलेश यादव ने यूपी की जनता की आवाज देश की संसद में उठाने का फैसला लिया और अपने विधायक पास से इस्तीफा दिया। जिसके बाद से यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष का पद भी खाली हो गया था। अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के लिए अच्छा नेता ढूंढ रहे थे जिसमें इंद्रजीत सरोज, रामअचल राजभर और तूफानी सरोज भी चल रहे थे। लेकिन अखिलेश यादव में इनमें अपना नेता प्रतिपक्ष का नेता दिखाई नहीं दिया और उन्होंने माता प्रसाद पांडे पर भरोसा जताया और उन्हें नेता प्रतिपक्ष का नेता बनाया। अबसे वह यूपी विधानसभा में बैठकर सत्ता में मौजूद योगी सरकार को घेरने का काम करेंगे।
यह भी देखे: अधेड़ ने नाबालिक को बनाया अपनी हवस का शिकार, गर्भवती होने पर की मारने की तैयारी