Home राजनीति UP Political News: अखिलेश के लगातार बयान के बाद डिप्टी सीएम ने...

UP Political News: अखिलेश के लगातार बयान के बाद डिप्टी सीएम ने तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब

0
UP Political News

UP Political News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा लगातार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पर निशाना साधे जाने के बाद अब खुद डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनको जवाब देने का काम किया है।

डिप्टी सीएम ने अखिलेश को बताया कांग्रेस का मोहरा

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा और यूपी में बंपर जीत हासिल की। इसके बाद दोनों ही नेताओं ने इस गठबंधन के बारे में जानकारी और कहा कि आगे भी हमारा गठबंधन चलता रहेगा। इस बार उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव को कांग्रेस का मोहरा बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टिया जितनी भी ताकत लगा ले लेकिन 2027 में फिर से यूपी में कमल खिलेगा, जिस तरीके से 2017 में हमारी जीत हुई थी उसी तरीके से फिर से हमारी जीत होगी। डिप्टी सीएम ने अखिलेश को सलाह दी कि वह बीजेपी को लेकर गलतफहमी पालने की जगह सपा को खत्म होने से बचाने पर ध्यान दें।

बीजेपी घमासान में अखिलेश ने दिया था मानसून ऑफर

उत्तर प्रदेश में बीजेपी में चल रही घमासान को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को एक ऑफर दिया था उन्होंने कहा था कि मानसून ऑफर चल रहा है जो भी 100 सीटें लाएगा वह अपनी सरकार बनाएगा। इस बात पर डिप्टी सीएम ने कहा है कि श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर ग़लतफ़हमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा।’ आगे उन्होंने कहा कि यूपी में हमारी सरकार है और हमेशा हमारी ही सरकार रहेगी।

यह भी देखे: नौवीं अनुसूची के तहत बिहार में आरक्षण लाएगी नीतीश कुमार की सरकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version