Home राजनीति UP Political News Update: अग्निपथ योजना को लेकर बोले अखिलेश, सत्ता में...

UP Political News Update: अग्निपथ योजना को लेकर बोले अखिलेश, सत्ता में आए तो 24 घंटे में खत्म करेंगे ये योजना

0
UP Political News Update

UP Political News Update: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा है कि अगर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो 24 घंटे के अंदर इस योजना को रद्द करने का काम करेंगे।

24 घंटे में खत्म होगी योजना

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से अग्निवीर योजना को लेकर एक बयान दिया है उन्होंने कहा है कि नौजवानों के साथ इस योजना के साथ-साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है। युवाओं को बस चार साल के लिए इस नौकरी से जोड़ा जाता है और उसके बाद फिर से उनको वापस बाहर निकाल दिया जाता है। लेकिन हम बता देना चाहते हैं कि अगर उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो 24 घंटे के अंदर इस योजना को रद्द करने का काम करेंगे और फिर से इस योजना को लागू करेंगे जिसके तहत युवाओं को भर्ती देने का काम किया जाता था।

अखिलेश ने अपनी सभी रेलियों में इस रैली का किया जिक्र

बताते चले कि अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव में अग्निवीर योजना को लेकर अपने सभी जन सभाओं में एक ही बात कही थी कि वह इस योजना के खिलाफ है और जब भी उनको उत्तर प्रदेश में आने का मौका मिलेगा वह इस योजना को रद्द करेंगे। उन्होंने आगे कहा था कि उत्तर प्रदेश में इस वक्त भ्रष्टाचार और बेरोजगारी बढ़ गई है जिसको समाजवादी पार्टी की सरकार खत्म कर सकती है। अग्निवीर योजनाओं को लेकर x अकाउंट पर लिखा है कि देश की सुरक्षा से समझौता करने वाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भर्ती योजना बताया। उन्होंने सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल किए जाने की मांग करते हुए कहा कि अग्निवीर पर यही मांग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली।

यह भी देखे: Gujarat GRD Recruitment 2024: 8वीं पास के लिए निकली बम्पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version