Home राजनीति UP Political News Updates: सीएम योगी ने तनातनी के बीच कही अपनी...

UP Political News Updates: सीएम योगी ने तनातनी के बीच कही अपनी बात, बोले- विपक्ष की नीति फूट डालो और राज करो

0
UP Political News Updates

UP Political News Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम को लेकर चल रही नाराजगी के बीच उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधने का काम किया और कहा उनकी नीति है फूट डालो और राज करो।

अखिलेश का नाम लिए बगैर कसा तंज

उत्तर प्रदेश में मौजूद भाजपा की सरकार में कुछ ना कुछ तो गड़बड़ चल रही है। यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक नाराज चल रहे हैं। इनकी नाराजगी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ओबीसी कार्यसमिति की बैठक में भाग लिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधने का काम किया और कहा कि विपक्ष की नीति है फूट डालो और राज्य करो। इस नीति को हम लोग चलने नहीं देंगे। सीएम योगी ने बैठक में कहा कि हमारे कार्यकाल में हम लोगों ने 60% ओबीसी वर्ग के लोगों को नौकरियां देने का काम किया है। पहले ऐसा कभी नहीं होता था एक ही वर्ग को पिछली सरकार नौकरियां देने का काम करती थी।

कावड़ यात्रा को लेकर बोले सीएम योगी

सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचकर गंगाजल लाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में कांवड़ियों के द्वारा जगह पर हंगामा किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी शिवभक्त शांतिपूर्ण तरीके से अपनी यात्रा को पूरा करें। इसी के साथ-साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बीएसपी पर निशाना साधने का काम किया। आगे कहा कि इन्होंने कावड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का काम किया था। पहले कावड़ यात्रा के दौरान हमले हुए करते थे कावड़ यात्रा को नहीं निकलने दिया जाता था, लेकिन आज कावड़ यात्रा के द्वारा उनके ऊपर फूलों की बारिश होती है। यह सब कुछ संभव हुआ है तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है।

यह भी देखे: दिल्ली और यूपी में होगी झमाझम बारिश, बाकी के राज्यों का ऐसा रहेगा हाल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version