UP Weather Update July 2024: इस वक्त लोग भीषण गर्मी और उमस से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलने वाली है क्योंकि आज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है।
हाईलाइट
भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही यूपी की जनता
देश के ज्यादातर सभी हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है लेकिन जिस हिसाब से उत्तर प्रदेश में बारिश होनी थी उस हिसाब से बारिश नहीं हो रही है। ऐसे में यूपी में रहने वाले लोगों को इस वक्त भीषण गर्मी और उमस परेशान कर रही है। लोगों को दिन भर भीषण गर्मी परेशान करती है तो रात में उमस परेशान करती है। ऐसे में कूलर पंखे किसी भी तरीके से काम करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। लेकिन अब लोगों को भीषण गर्मी और उमस से निजात मिलती हुई दिखाई देने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि आज यूपी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है और मौसम सुहाना हो सकता है।
यूपी के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के उलट बीते कई दिनों से ठीक ढंग से बारिश नहीं हुई है। लेकिन अब इन जिलों के लिए अच्छी खबर आई है जहां पर भीषण बारिश हो सकती है। बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली में गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। वहीं अगर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो यहां चुटपुट बारिश होती हुई दिखाई देगी और मौसम के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने कहा है की बारिश के वक्त अपने घरों से या फिर खुले स्थान पर न जाए क्योंकि ऐसे में आकाशीय बिजली गिरने के मामले सबसे ज्यादा आते हैं।
यह भी देखे: नेपाल में संतुलन बिगड़ने की वजह से हुआ था प्लेन क्रैश, पायलट की बाल-बाल बची जान