Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एक जिले से एक मामला सामने आया है जहां पर कुछ महिलाओं के द्वारा एक गेस्ट हाउस की मालकिन के साथ जमकर पिटाई की गई। वही इस मामले में गेस्ट हाउस की मालकिन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए।
हाईलाइट
गेस्ट हाउस पर लोगों का जमकर हंगामा
बिजनौर जिले में स्थानीय लोगों का एक गेस्ट हाउस पर हंगामा किए जाने का मामला सामने आया है। यहां पर महिलाओं ने एक गेस्ट हाउस की मालकिन को इस कदर पीटा कि उसके कपड़े तक फट गए। वही मामले की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। बताते चले कि मामला मोहल्ला चाँदपुर इलाके का है। यहां वाटिका नाम का एक गेस्ट हाउस है। यहां पर स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां गेस्ट हाउस की मालकिन गंदा काम करवाती है। इस मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं शुक्रवार को वाटिका गेस्ट हाउस में स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि इसमें कुछ लड़के और लड़कियां मौजूद हैं। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने गेस्ट हाउस के अंदर से एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा। जिसके बाद महिलाओं ने गेस्ट हाउस की मालकिन को बाहर निकाल कर इतना पीटा की उसके कपड़े तक फट गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले को शांत कराया।
पुलिस ने हंगामे को लेकर क्या कहा
चांदपुर इलाके में एक महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में सीओ राजेश सोलंकी ने कहा कि कुछ महिलाओं के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। इस मामले के बाद हमारी पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां पूरे मामले को शांत करने का काम कराया गया था। यहां स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था एक महिला अपने गेस्ट हाउस में गलत काम करवाती है। वही इस मामले में गेस्ट हाउस की मालकिन का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले होटल मालिक मनोज कुमार और कुछ महिलाओं ने मेरे साथ मारपीट की मेरे कपड़े फाड़ दिए और मेरी जमकर बेज्जती की। इस मामले में महिला ने लज्जा भंग की पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
यह भी देखे: मोची की दुकान पर रुकी राहुल गांधी की गाड़ी, जूते-चप्पल में लगवाएं टांके, सुर्ख़ियों में आए राहुल