Home वायरल UP Snack Bite News: यूपी के विकास दुबे को 8 बार काट...

UP Snack Bite News: यूपी के विकास दुबे को 8 बार काट चुका सांप, अबकी बार राजस्थान के मंदिर में काटा

0

UP Snack Bite News: उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक को बार-बार सांप के द्वारा काटे जाने का मामला सामने आ रहा है। अबकी बार युवक ने दावा किया है। सांप ने कहा है कि आखरी बार मेरा हमला होगा। अबकी बार कोई नहीं बचा पाएगा।

विकास को बार-बार काट रहा सांप

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में रहने वाले एक युवक ने दावा किया है कि उसको एक सांप जान से मारना चाहता है। जिसको लेकर सांप बार-बार युवक के ऊपर हमला कर रहा है। बताते चलें कि युवक का नाम विकास दुबे है जो कि सौरा गांव का रहने वाला है। विकास का कहना है कि उसको बार-बार सांप काट कर अपने हमले का शिकार बना रहा है। अभी तक कुल मिलाकर आठ बार सांप अपने हमले का शिकार बना चुका है। अबकी बार सांप ने विकास को राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पर अपने हमले का शिकार बनाया है। जब वह मंदिर में पूजा करने के लिए गया था तभी अचानक से सांप आया और उसके ऊपर हमला कर दिया जिसके बाद उसके परिवार के लोगों ने उसको अस्पताल में ले जाकर उसकी जान बचाई।

विकास ने किया दावा अबकी बार सांप का होगा आखिरी हमला

विकास ने दावा किया है कि उसको हर शनिवार को सपने में सांप आता है। 14 जुलाई को भी मेरे सपने में एक सांप आया था जिसने कहा था कि 20 जुलाई रविवार को उसके ऊपर सांप हमला करेगा। लेकिन 20 की जगह 21 जुलाई को सांप ने विकास के ऊपर हमला कर दिया। विकास का कहना है कि अबकी बार फिर से सांप सपने में आया है और उसने कहा है कि अब आखरी और नोंवी बार हमले का शिकार बनाया जाएगा जो कि उसके लिए यह आखरी होगा। जिसके बाद से विकास के परिवार के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। विकास ने कहा कि उसने अपना भाग्य भगवान पर छोड़ दिया है और कहता है, “जो भी होगा, अच्छा या बुरा, यह अब बालाजी महाराज पर निर्भर है।”

यह भी देखे: पुलिस के साथ ताजमहल देखने पहुंचा कैदी, नहीं मिली एंट्री

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version