Weather News Today: भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है और ऐसे में जगह-जगह पर बारिश के बाद होने वाली जनहानियों की तस्वीर भी सामने आ रही हैं। गुजरात और महाराष्ट्र में भीषण बारिश की वजह से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है।
हाईलाइट
महाराष्ट्र और गुजरात में अब तक 16 की मौत
हर साल देश में जैसे ही मानसून दस्तक देता है वैसे ही लोगों के लिए मुसीबत शुरू हो जाती है। कहीं दीवार ढहने लगती है तो कहीं भूस्खलन के मामले सामने आने लगते हैं। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र और गुजरात का है। यहां भूस्खलन, दीवार गिरने और करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र के पुणे शहर की रही, जहां खडकवासला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। जगह-जगह पर जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है तो वहीं महाराष्ट्र में हो रही लगातार बारिश के बाद कुछ स्कूलों को बंद करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं और लोगों से अपील की गई है कि वह थोड़ी सावधानियां बरते।
हिमाचल में बादल फटने से मची तबाही
हिमाचल प्रदेश में हर साल देखा जाता रहा है कि जब-जब मानसून दस्तक देता है तो यहां पर तबाही शुरू हो जाती है। अबकी बार जैसे ही यहां मानसून ने दस्तक दिया वैसे ही तबाही का मंजर देखने को मिलने लगा हैं। मनाली में सोलंगनाला से सटे सरेही नाले में बुधवार मध्यरात्रि बादल फटने से आई बाढ़ में पलचान में तीन मकान बह गए। एक मकान और महिला मंडल भवन को नुकसान पहुंचा। ब्यास नदी तट पर बने बिजली प्रोजेक्ट को भी भारी क्षति पहुंची। वहीं, मनाली-लेह सड़क भी बंद हो गई। वही हिमाचल मौसम विभाग ने लोगों को हिदायत दी है कि आने वाले वक्त में मौसम और खराब होगा और इस तरीके की घटनाएं घटती हुई दिखाई देगी ऐसे में अलर्ट रहे।
यह भी देखे: सीएम योगी की बैठक में फिर से नहीं पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद