Weather: देश के तमाम राज्यों में मानसून पूरी तरीके से दस्तक दे चुका है। कहीं हल्की-फुल्की बारिश हो रही है तो कहीं झमाझम बारिश की वजह से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसे में मौसम विभाग में आज की मौसम को लेकर एक अलर्ट जारी किया और बताया है कि कहां कैसा मौसम का हाल रहेगा।
हाईलाइट
इन राज्यों में मौसम का कुछ ऐसा रहेगा हाल
मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक अलर्ट जारी किया है और बताया है कि देश की राजधानी दिल्ली में आज हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। वही उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां पूर्वी इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बिहार के भी कुछ इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। वही आज हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में झमाझम हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भी 10 और 13-15 अगस्त के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वह अलर्ट रहे।
पहाड़ी इलाकों में बारिश के बाद हो सकती है लैंडस्लाइड
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 10 और 11 अगस्त को इन दो राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लैंडस्लाइड के मामले भी देखने को मिल सकते हैं। यहां तेज हवाएं चलेंगी और मूसलाधार बारिश हो सकती है। ऐसे में लोग अपने घरों से बाहर न निकले। वही इलाकों में घूमने की सोच रहे लोगों से अपील की गई है कि वह ऐसे वक्त में पहाड़ी इलाकों का सफर न करें क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड के मामले काफी देखने को मिलते रहे हैं। बताते चलें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में कुदरत ने अपना कहर दिखाया था और यहां लोगों की मौत हो गई थी तो कई लोग बेघर हो गए थे। खतरे वाले स्थान को देखकर जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड पर आ गया है और लोगों से अपील की जा रही है क्यों है ऐसे इलाके में ना रहे जहां कभी भी लैंडस्लाइड या फिर बाढ़ का पानी पहुंच सकता है।
Read Also: Delhi: मेट्रो स्टेशन से कूदा बुजुर्ग, मौके पर हुई मौत, देखें वीडियो