Home हेल्थ Weather: देश में कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश को लेकर ऑरेंज...

Weather: देश में कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, ऐसा रहेगा आज मौसम का हाल

0
Top Health News | Janlok Times

देश में लगातार भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में लोगों की नींदों को उड़ाने का काम भीषण गर्मी कर रही है। लेकिन कुछ ऐसी जगह है जहां पर मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट रहने को कह दिया है। आज कुछ इस तरीके का देश में मौसम का हाल रहने वाला है।

भीषण गर्मी में लोगों के मुंह से निकले “हाय गर्मी”

देश के तमाम राज्य इस वक्त भीषण गर्मी से बुरी तरीके से झुलसते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में कई जगह तो पारा 46 डिग्री के पार तक पहुंच गया है। तो कई इलाकों में लू-लपट अपना कर दिखा रहा है। ऐसे में आलम यह हो गया है कि लोगों ने अब अपने घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। क्योंकि अगर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो उनको गर्म हवाओं के तमाचे चेहरे पर पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमेदिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंडऔर पश्चिम बंगाल शामिल है। यहां पर ज्यादातर हिस्सों में 42 से 45 डिग्री के करीब टेंपरेचर दर्ज किया गया है। वही अनुमान लगाया गया है कि तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है जो कि लोगों को काफी परेशान करेगी।

इन राज्यों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में तेज मूसलाधार बारिश हो सकती है जिसको लेकर पहले ही जनता को अलर्ट किया गया है। जिसमे मुंबई, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, लातूर और नांदेड़ जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही अचानक से सिक्किम में आई बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दी है। यहां नामची जिले के माजुआ गांव में अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया गया है कि यहां कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ के मामले सामने आने लगे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अब धीरे-धीरे मानसून दस्तक देने लगा है अभी उन राज्यों में मानसून देरी से दस्तक देगा जहां पर अभी लू-लपट चल रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version