Home मौसम Weather Update: दिल्ली और यूपी में होगी झमाझम बारिश, बाकी के राज्यों...

Weather Update: दिल्ली और यूपी में होगी झमाझम बारिश, बाकी के राज्यों का ऐसा रहेगा हाल

0
Weather Update

Weather Update: देश के तमाम राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है और झमाझम बारिश भी देखने को मिल रही है लेकिन कुछ इलाके ऐसी है जहां मानसून तो आ गया है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग ने इसको लेकर एक संकेत दिया है और कहा है कि आज कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।

दिल्ली और यूपी में मौसम रहेगा खुशमिजाज

दिल्ली में मानसून ने दस्तक तो दे दिए लेकिन मौसम में गर्माहट कम नहीं हो रही है। यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री के करीब दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि यहां आज से अगले तीन दिन तक बारिश हो सकती है। वही जो लोग घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं वह थोड़े सावधान रहें। वहीं अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो प्रदेश के कई जिलों में आज और कल बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश को लेकर कई जिलों को अलर्ट किया है। जिसमें कुशीनगर, संत रवि दास नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बरेली, बिजनौर, पीलीभीत, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली के साथ-साथ आसपास के जिलों को भी चेतावनी दी गई है।इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को येलो जॉन में शामिल किया है। विभाग ने कहा है कि कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वही राजस्थान को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट रहने को कहा है और कुछ जिलों के नाम भी दिए हैं जिसमें बाड़मेर, सवाई माधोपुर, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और झालावाड़ शामिल है और यहां झमाझम बारिश हो सकती है। इसी के साथ-साथ उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी गई है और कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश हो सकती है और ऐसे में पहाड़ सरक सकते हैं। ऐसे में आप लोग अलर्ट रहे।

यह भी देखे: प्रेम प्रसंग करने पर महिला को मिली तालिबानी सजा, भरी पंचायत में कालिख पोत पहनाई गई चप्पलों की माला

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version