Home मौसम Weather Update: दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज मेहरबान हो...

Weather Update: दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड वालों को गर्मी से मिलेगी राहत, आज मेहरबान हो सकते हैं इंद्रदेव

0
Weather Update

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज देश के कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में बताया गया है कि दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की आशंका

देश के तमाम राज्यों में मानसून में दस्तक दे दी है और कुछ राज्यों में बारिश भी हो रही है लेकिन अभी भी कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है लेकिन लोगों को गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तीन दिन के लिए भी हल्की से मध्यम वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में आज मौसम सुहाना बना रहेगा यहां तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे अब ऐसे में बारिश भी हो सकती है। अगर बारिश होती है तो दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिलेगी।

यूपी-उत्तराखंड का कुछ ऐसा रहेगा हाल

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 अगस्त से लेकर 9 अगस्त तक मौसम सुहाना रहेगा। यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी पश्चिमी इलाकों में बारिश भी होती हुई दिखाई देगी। वहीं 10 अगस्त को यूपी के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने उत्तराखंड को लेकर भी जानकारी दी और बताया है कि प्रदेश में तीन से चार दिन काफी भारी पड़ने वाले हैं और इसी को लेकर कुछ इलाकों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं इसी के साथ-साथ मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वह पहाड़ी इलाकों में बिल्कुल ना जाए क्योंकि यहां बारिश तेज हो सकती है और ऐसे में लैंडस्लाइड और बादल फटने के मामले सामने आ सकते हैं।

Read Also: लखनऊ के चौराहे पर लगे “लड़के हैं गलती हो जाती है” के पोस्टर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version