Home टेक्नोलॉजी Whatsapp Ban In India: व्हाट्सएप ने बैन किया 66 लाख से ज्यादा...

Whatsapp Ban In India: व्हाट्सएप ने बैन किया 66 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट, ऐसी गलती की तो आपका भी अकाउंट हो सकता है बैन

0
WhatsApp Ban in India

Whatsapp Ban In India 2024: WhatsApp ने भारत में 66 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन कर दिए हैं। भारत सरकार की नई कानून के तहत सिक्योरिटी रीजन को ध्यान में रखते हुए मेटा की तरफ से यह एक्शन लिया गया है। आपको बता दे कि बंद हुए अकाउंट की संख्या लगभग 66 लाख 20 हजार है जिसमें से 1255000 अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। WhatsApp ने बताया कि उन्होंने इन अकाउंट को जून महीने में बैन किया था। Whatsapp ने आगे बताया कि उन्हें 13000 से ज्यादा शिकायतें मिली थी लेकिन 31 शिकायतों पर ही कार्रवाई की गई है।

भारत सरकार के नए आईटी (IT) नियमों के तहत कंपनियों को हर महीने अपनी रिपोर्ट देनी होती है। जिनमें कंपनियां हर तरह का डाटा पेश करती है। Whatsapp के द्वारा यह पहली बार ऐसा नहीं किया गया है Whatsapp में इससे पहले भी कई बार यूजर्स के अकाउंट को बैन किया गया हैं इससे पहले Whatsapp ने अप्रैल में 71 लाख अकाउंट को बैन कर दिया था। आपको बता दे की व्हाट्सएप के भारत में लगभग 550 मिलियन यूजर हैं। इनमें व्हाट्सएप को अगर किसी अकाउंट की शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp ने कहा अपने यूजर के हित को लेकर पारदर्शी है

व्हाट्सएप ने यह आश्वस्त किया है कि वह भारत में अपने एक्शन और यूजर को लेकर काफी पारदर्शी है। कंपनी ने बताया कि उन्हें मार्च के महीने में भी कुल 10,554 शिकायतें मिली थी जिनमें से केवल 11 शिकायतों पर ही एक्शन लिया गया था।

इसके अलावा Whatsapp में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच भी 71 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन किया था। जरूरी नहीं है कि हर बार शिकायत होने के कारण अकाउंट को ही बैन कर दिया जाए। Whatsapp अलग-अलग तरह के एक्शन लेता है। Whatsapp यूजर को भी यह सुविधा देता है कि वह अकाउंट को बैन करवाने के लिए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सके।

जाने किन वजहों से बैन किया जाता है अकाउंट

बात करें WhatsApp या कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तो वहां पर अकाउंट की अपनी टर्म एंड पॉलिसी होती है। कोई भी यूजर अगर इन सोशल मीडिया अकाउंट्स का प्रयोग करता है तो उन्हें उनके पॉलिसी के अनुसार ही उपयोग कर सकते हैं। अगर वह उनके पॉलिसी पर खरे नहीं उतरते हैं तो उसे बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अकाउंट से अगर फेक न्यूज़, अफवाह फैलाने और गलत गतिविधियों में शामिल होने या इनके किसी पॉलिसी के उल्लंघन किया जाता है तो उनका अकाउंट बैन कर दिया जाता है।

इसके अलावा अगर कोई देश का कानून तोड़ता है तो उस पर भी एक्शन लिया जाता है। Whatsapp अपने प्लेटफार्म पर संदिग्ध गतिविधियों की पहचान के लिए कंपनी मशीन लर्निंग और डाटा एनालिस्ट का इस्तेमाल करती है। हालांकि अगर आपका अकाउंट एक बार बैन किया जाता है तो आप उसे unban करने के लिए WhatsApp को request भी भेज सकते हैं।

क्या है भारत में नए आइटी(IT) नियम

भारत में नए आईटी (IT) नियमों के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपने प्लेटफार्म पर हो रहे हैं मैसेजों पर निगरानी रखनी होगी जिसके तहत अगर किसी भी तरह की फेक न्यूज़ आदि फैलाई जा रही हो तो सरकार उसके ओरिजिनल सोर्स की जानकारी प्लेटफार्म से मांग सकती है।

इस नियम में यह भी है कि यदि किसी अकाउंट को लेकर शिकायत दर्ज की जाती है तो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उन पर कार्रवाई करनी होगी। भारत सरकार ने यह भी कहा है कि उन्हें यूजर्स की प्राइवेसी भी मेंटेन करनी होगी।

Read Also: आज भी अमर है स्वामी विवेकानंद के विचार, पुण्यतिथि पर जानें इनके संघर्ष की कहानी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version