Home क्राइम Fraud on Call: महिला के पास आई कॉल “आपने पॉर्न वीडियो शेयर...

Fraud on Call: महिला के पास आई कॉल “आपने पॉर्न वीडियो शेयर किया है” अब आपको जाना होगा जेल, ठग लिए 59 लाख रुपए

0
Fraud on Call

Fraud on Call: महिला को पॉर्न वीडियो स्कैम के मामले में ठगने का एक मामला सामने आया है। जिसमें महिला को डरा धमकाकर 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर के रखा गया और उसके बाद उससे 59 लाख रुपए ठग लिए गए। इस मामले में महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पोर्न वीडियो स्कैम के जरिए बनाया गया था ठगी का शिकार

इंटरनेट की दुनिया में जैसे-जैसे लोगों को सुविधा मिल रही है वैसे-वैसे उनके लिए मुसीबतें भी खड़ी होती हुई दिखाई दे रही हैं। डिजिटल लाइफ में लोग अपने आप को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कभी-कभी उनको मुसीबत का सामना भी करना पड़ जाता है। डिजिटल दुनिया में मुसीबत का सामना करने का एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है। यहां सेक्टर 77 में रहने वाली महिला डॉक्टर पूजा के पास 13 जुलाई को एक फोन कॉल आता है और बताया जाता है कि टेलीफोन रेगुलेटरी ऑफ़ इंडिया का कर्मचारी बात कर रहा है। महिला डॉक्टर से कहा जाता है कि आपने अपने मोबाइल से प्रतिबंधित पॉर्न वीडियो को शेयर किया है। जिसके हमारे पास पुख्ता सबूत भी मौजूद है। महिला इस बात से इंकार करती रहती है लेकिन कर्मचारी बताकर महिला को डराया जाता है और उसके बाद महिला को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट भी किया जाता है। यहां महिला स्काइप के जरिए कर्मचारियों की चंगुल में फंस जाती है। फिर महिला उनको 59 लाख रुपए ट्रांसफर कर देती है। जब महिला को पता चलता है कि वह स्कैम का शिकार हुई है और उसके साथ ठगी हुई है तो इस मामले में महिला डॉक्टर सेक्टर 36 में साइबर क्राइम थाने पर पहुंचती है और अपने साथ हुई ठगी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराती है।

जयपुर और गुजरात में भेजे गए रुपए

महिला डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि उसने 15 जुलाई को अलग-अलग नंबर पर 59 लाख रुपए भेजे हैं। महिला ने इस मामले में साइबर थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि 13 जुलाई को डॉक्टर पूजा के साथ हुई ठगी की शिकायत 22 जुलाई को दर्ज की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है। जिन अकाउंट में पैसे गए हैं उनकी डिटेल मिल गई है। एक खाता जयपुर का और दूसरा अहमदाबाद का है। उन्हें वेरीफाई किया जा रहा है, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे लोगों से बचकर रहे और अगर आपको लगता है कि कोई आपको फसाने या फिर आपसे रुपए मांग रहा है तो आप इस मामले में साइबर क्राइम थाने में पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।

यह भी देखे: मानसून की दस्तक देते ही महाराष्ट्र और गुजरात में 16 की मौत, हिमाचल में फटा बादल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version